win

Saturday 26 May 2018

गोरापन पाने के लिए अचूक उपाय


हर किसी की चाहत होती है गोरा, हैण्डसम, और सुन्दर दिखना।गोरी त्वचा को इस देश मे अधिकतर पसंद किया जाता है जिससे कारण बाजार मे करोडो रूपये के त्वचा गोरा करने वाला उत्पादों को इस्तेमाल करने के लिए बनाया जाता है। जिसके इस्तेमाल से कई प्रकार के साइड इफेक्ट हो सकते है। घरेलू नुस्खों को अपनाने से स्किन, हेल्दी, ग्लोइंग, फेयर हो जाती है और कोई रिएक्शन भी नहीं होता है। आज हम आपको बता रहे हैं कुछ ऐसे नुस्खे जिन्हें अपना लेने पर रंग साफ होने लगता है।

दूध और निम्बू -

यह  एक प्रभावशाली उपचार है त्वचा को गोरा करने के लिए | यह म्रत त्वचा को निकालता है और काफ़ी हद तक त्वचा का सावलापन दूर कर गोरा करता है |
१ टेबल स्पून दूध और आधा निम्बू का रस मिलाकर लगाए।

आलू -
आलू के टुकड़े या किसा हुआ आलू त्वचा पर लगाए | ये सन बर्न के कारण काली हुई त्वचा को ठीक करती है और सावलापन दूर करती है और त्वचा मे कसावट करती है |

नींबू-

नींबू स्किन के लिए एक चमत्कारी दवा की तरह काम करता हैं।
नींबू का रस चेहरे पर लगाएं या छिलका चेहरे पर रगड़े । कुछ देर बाद चेहरा धो लें।
नींबू के रस में टमाटर का रस मिलाकर लगाने से भी त्वचा की सफाई हो जाती है और रंग गोरा होने लगता है।

टमाटर-

टमाटर एंटीऑक्सीडेंट व पोषक तत्वों से भरपूर होता है। इसीलिए यह स्किन के लिए बहुत फायदेमंद होता है। 
टमाटर को पीसकर इसका पेस्ट चेहरे पर लगाएं। चेहरे के दाग-धब्बे दूर हो जाएंगे और रंग निखरने लगेगा।
टमाटर के रस मे ज़ई का आटा,1/2 चम्मच नीबू का रस मिलकर लगे | यह त्वचा को गोरापन और नवीनता प्रदान करेगा

कच्चा दूध-

दूध त्वचा के लिए टोनर का काम करता है।
कच्चे दूध का चेहरे पर हल्के हाथों से मसाज करें। सूखने पर चेहरा धो लें। रंग गोरा हो जाएगा।

पपीता-

पपीते की तासीर को गर्म माना जाता है, लेकिन स्किन के लिए यह बहुत फायदेमंद होता है। इसमें भरपूर मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट और विटामिन ए होता है। इसीलिए पपीता खाने के साथ ही इसे लगाने के भी अनेक लाभ हैं।
पपीते का पल्प और दूध सामान मात्रा में लेकर लगाने से रंग निखरने लगेगा।

दही
दही में लेक्टिक अम्ल होता है जो त्वचा को कोमल बनती है और जमी हुई गंदगी को निकाल देती है |
दही को त्वचा पर कुछ देर लगा कर १५ मिनिट क बाद धो दे | अच्छे परिणाम के लिए रोजाना २  बार लगाए | आप त्वचा पर इसका असर देख सकते है |
दही मे शहद और कुछ बूंदे नीबू का रस मिलाकर भी लगा सकते है | आपकी त्वचा तरोताजा और जवा दिखेगी |

बादाम और शहद  -
बादाम और शहद मे बहुत से विटामिन होते है जो की त्वचा को गोरा करते है | अगर शहद और बादाम को साथ मे उपयोग किया जाए तो इसके आप बहुत ही अच्छे परिणाम पाएगे।
४ -५ बादाम दूध में भिगोकर पीस ले और इसका पेस्ट चेहरे पर लगाए।

दूध पावडर -
1 चम्मच दूध पावडर, 1 चम्मच शहद,1 चम्मच नीबू का रस,1/2 चम्मच बादाम का तेल इन सबको  अच्छे से मिलाकर लगाए और 20 मिनिट के बाद धो दे

एलओवेरा-
यह त्वचा के लिए एक उत्तम माय्स्चुरिज़र है।हमेशा तरोताजा दिखने के लिए एलओवेरा को चेहरे पर लगाए| एलओवेरा मे रोग-प्रतिरोधक क्षमता होती है जो दाग मुहासे से निजात पाने मे मदद करती है | यह एक उत्तम रूप  का एंटी ऑक्सीडेंट है। यह एक उत्कृष्ट उपचार है- जो त्वचा को लोच बनाए रखने के लिए और बुढ़ापे को बढ़ने से रोकने के लिए मान्यता प्राप्त है।

हल्दी -
हल्दी में खूब सारा ओलिव आयल डालकर एक पेस्ट बनायें |इसे अपनी स्किन पर लगायें और आप जिन हिस्सों को हल्का दिखाना चाहते हैं उन हिस्सों पर इसे पतला-पतला फैलाएं |इसे 20 मिनट तक ऐसा ही छोड़ दें और फिर गर्म पानी से धोकर साफ़ कर लें |

No comments:

Post a Comment